कार्यालय संवाददाता, जुलाई 20 -- पटना में कुख्यात चंदन हत्याकांड में हर पल एक नए तार जुड़ने की बातें सामने आ रही है। इसी कड़ी यह भी सामने आ रहा है कि शहर के गोलंबर के पास करीब 14 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस जमीन से जुड़े एक सफेदपोश का नाम सामने आ रहा है जो इस कांड की एक कड़ी हो सकता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पैरोल से निकलने बाद चंदन मिश्रा औद्योगिक थाना का रोज चक्कर लगाता था। इसके बाद वह जमीन से जुड़े मामलों पर ध्यान दे रहा था। इसी दौरान गोलंबर से आगे करीब चौदह कट्ठा जमीन का मामला उसके यहां आया। जिसमें चंदन मिश्रा दिलचस्पी लेने लगा था। इसे लेकर वह हर संभव प्रयास करने लगा। तभी सारे ग्रह नक्षत्र एक साथ जुटने लगे और पारस हॉस्पीटल में चंदन मिश्रा की गोली...