बलिया, नवम्बर 10 -- मनियर (बलिया)। इलाके के महलीपुर निवासी चंदन हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने रविवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उसका भाई रघुनंदन और इसका साला राजू फरार है। डेरा से घर लौट रहे महलीपुर निवासी 23 वर्षीय चंदन राजभर की शनिवार की रात कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी। उसके पिता गणेश राजभर की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोस के रहने वाले दो भाईयों अभिनंदन और रघुनंदन तथा रघुनंदन के साला खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर निवासी राजू राजभर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। तहकीकात में जुटी पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल हत्यारोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...