सुल्तानपुर, अगस्त 9 -- जयसिंहपुर (सुलतानपुर), संवाददाता। बझना गांव के चंदन शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में एक आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर जेल जा चुका है। एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बझना गांव के रहने वाले चंदन शर्मा की बीते एक अगस्त को गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता राम दौर की तहरीर पर जयसिंहपुर पुलिस ने कूरेभार के बरौला निवासी अमित यादव, सचिन यादव, पिंटू यादव समेत तीन सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज किया था। गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। रोड जाम किया गया, सोशल मीडिया पर भी लोगों ने विरोध जताया। इसी प्रकरण में पुलिस ने शरण देने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद आरोपी अमित यादव ने पुलि...