लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ, संवाददाता। चंदन कैंसर इंस्टीट्यूट में इस सप्ताह कार्सिनोमा पेनिस से पीड़ित एक मरीज की दूसरी रोबोटिक वेल सर्जरी की गई। यह सर्जरी यूरो ऑन्कोलॉजी एवं रोबोटिक सर्जरी के वाइस चेयरपर्सन डॉ. अंशुमन सिंह ने की। मरीज ने शुरू में वाराणसी के एक कैंसर केंद्र में दिखाया था, जहां उन्हें ओपन लिम्फ नोड डिसेक्शन की सलाह दी गई थी। मरीज ने चंदन कैंसर इंस्टीट्यूट में पहुंचे और रोबोटिक सर्जरी करवाई। मरीज को सर्जरी के दो दिन बाद छुट्टी दे दी गई। इस रोबोटिक प्रक्रिया में सूक्ष्म लिम्फ नोड डिसेक्शन और सटीक रोबोटिक नियंत्रण की जरूरत होती है। चंदन अस्पताल में यह प्रक्रिया किया जाना क्षेत्र में कार्सिनोमा पेनिस के मरीजों के लिए उन्नत रोबोटिक सर्जरी विकल्पों की उपलब्धता की दिशा में एक अहम कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...