भोजपुर, जुलाई 22 -- चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। भोजपुर जिले के आरा से सटे बिहिया इलाके में मुठभेड़ में पुलिस-एसटीएफ ने अपराधियों को गोली लगने और तीन की गिरफ्तारी की सूचना है। घायल अपराधियों में बलवंत कुमार, उम्र 22 वर्ष पिता जंगबहादुर सिंह , लीलाधरपुर परसिया, जिला बक्सर और रविरंजन सिंह, उम्र 20 वर्ष, पिता केश्वर सिंह, चकरही, बिहिया, जिला भोजपुर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, बिहिया-कटेया पथ पर नदी के समीप मंगलवार की सुबह करीब पौने छह बजे यह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में घायल दो अपराधियों को सुबह 6.25 बजे बिहिया अस्पताल लाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। रविरंजन को जांघ में गोली लगी है, जबकि बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है। पुलिस ने अभिषेक नाम के एक अपराधी को हथियार के साथ ग...