कार्यालय संवाददाता, दिसम्बर 17 -- Chandan Mishra Murder Case: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपित कुख्यात ओमकार सिंह उर्फ शेरू सिंह मंगलवार को बंगाल के पुरुलिया जेल से पटना के बेऊर जेल में पहुंचा। पटना पुलिस अब शेरू को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। शेरू की संलिप्तता चंदन मिश्रा हत्याकांड में साजिशकर्ता के तौर पर सामने आई है। पुलिस मामले में शूटरों के साथ ही हत्याकांड में सहयोग करने वाले को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद नहीं कर पायी है। पुलिस ने उस हथियार को बरामद करने और चंदन हत्याकांड में छिपे हुए तथ्य की जानकारी लेने के लिए उससे पूछताछ करेगी। शेरू बक्सर जिले के सिमरी गांव का रहने वाला है। चंदन हत्याकांड में पुलिस चार्जशीट दायर कर चुकी है। चंदन की हत्या 17 जुलाई को पारस अस्पताल में कर दी गई थी। हत्...