हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, नवम्बर 25 -- एसीजेएम कोर्ट ने चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड के पांच आरोपितों के मामले का दौरा सुपुदर्गी कर ट्रायल के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश को भेज दिया है। इस कांड के आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलेगा। पटना के लोक अभियोजक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी, वैज्ञानिक और तकनीकी जांच, एफएसएल रिपोर्ट समेत कई अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। हत्याकांड के पांचों आरोपित न्यायिक हिरासत के तहत अभी जेल में बंद हैं। आरोपितों में फुलवारीशरीफ में रहने वाला भागलपुर निवासी शूटर तौशिफ राजा उर्फ बादशाह, बक्सर निवासी विजयकांत पाडेय उर्फ धन्नु उर्फ रुद्र पांडेय, राजाबाजार निवासी सदमान हसन खान उर्फ निशु खान, दीघा निवासी हर्ष कुमार और दीघा के माली टोला निवासी भीम कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। क...