मुख्य संवाददाता, जुलाई 19 -- बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार सुबह हुए शूटआउट में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पश्चिम बंगाल से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल उनसे वहीं पर पूछताछ की जा रही है। कानूनी प्रक्रिया के बाद सभी को पटना लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि हत्याकांड के 24 घंटे के भीतर ही पटना पुलिस और एसटीएफ ने अपराधियों को पकड़ लिया। गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ और पुलिस टीम ने बंगाल में ताबड़तोड़ छापेमारी की। गिरफ्तारी की संख्या और बढ़ सकती है। इस हत्याकांड में तौसीफ बादशाह, बलवंत, अभिषेक, मोनू सिंह, नीलेश, सूर्यमान, नीशू सहित 10 शूटरों के नाम सामने आए थे। वारदात के बाद आरोपी भागकर बंगाल पहुंच गए। उनके वहां होने की सूचना पर टीम को ...