हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जुलाई 18 -- पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में फरार शूटरों की तलाश में मुजफ्फरपुर और वैशाली में भी छापेमारी की गई है। इस दौरान दोनों जिलों के करीब आधा दर्जन संभावित ठिकानों पर एसटीएफ ने गुरुवार की देर रात से लेकर सुबह तक छापेमारी की। हालांकि टीम को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आधा दर्जन शूटरों में से एक शूटर का वैशाली के बाद मुजफ्फरपुर में छुपे होने का एसटीएफ को इनपुट मिला था। जिसके बाद एसटीएफ ने उससे जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी कर यह कारवाई की। हालांकि टीम को वहां से कोई ठोस सुराग हाथ नही लगा। फिलहाल हत्या कांड को अंजाम देने के बाद वहां से फरार पांच शूटरों और एक लाइनर के अलावे उन शूटरों को पनाह देने वाले संदिग्धों के संबंध में...