मुख्य संवाददाता, जुलाई 29 -- पटना के पारस अस्पताल में शूटआउट को अंजाम देकर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या किए जाने के मामले में कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं। बताया जा रहा है कि चंदन के किसी करीबी ने हमलावरों से उसकी मुखबिरी की थी। इस मामले की जांच कर रही एसटीएफ पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद कुख्यात शेरू सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी में है। शेरू से पूछताछ के बाद पता चल सकता है कि चंदन मिश्रा की मुखबिरी करने वाला कौन था। संभावना है कि किस करीबी ने मुखबिरी करके शूटरों एवं मास्टमाइंड को यह सूचना दी कि चंदन कब अस्पताल जाएगा। उसके साथ वहां कौन-कौन रहेंगे। कौन सा समय ऐसा होगा जब चंदन के पास एक से दो ही लोग रहेंगे। शेरू सिंह से पूछताछ के बाद उस करीबी का नाम भी सामने आ सकता है। यह भी पढ़ें- पटना शूटआउट: चंदन की हत्या से पहले शूटरों ने रात भ...