वरीय संवाददाता, जुलाई 21 -- Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या करने वाला मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह वारदात के बाद अपने मौसेरे भाई निशु खान की कार से कोलकाता भागा था। पटना पुलिस ने तौसीफ, निशु खान के अलावा निशु के सहयोगी हर्ष और भीम की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। तौसीफ के साथ हत्या को अंजाम देनेवाले चार शूटरों सहित इसमें शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने रविवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह कार भी जब्त कर ली गई है, जिससे मुख्य शूटर भागा था। वहीं कोलकाता में गिरफ्तार चारों आरोपितों का ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद बिहार पुलिस की टीम रविवार की रात पटना के लिए रवाना हो गई। इधर, फरार तीन शूटरों के घर...