नई दिल्ली, अगस्त 10 -- राजधानी के पारस अस्पताल में 17 जुलाई को हुई चंदन मिश्रा की हत्या मामले में पटना पुलिस ने एक और शूटर विजयकांत पांडेय उर्फ रूद्रा पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शुक्रवार को रेकी करने वाले राजेश यादव को विशेष टीम ने पकड़ा था। दोनों बक्सर जिले के सिमरी थाना इलाके के रहने वाले हैं। वहीं, इन दोनों सहित अन्य अपराधियों को पनाह देने वाले रोहित पांडेय के रुपसपुर थानांतर्गत आनंद विहार कॉलोनी स्थित किराये के कमरे में छापेमारी के दौरान 190 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। अस्पताल में चंदन की रेकी करने के बाद अपराधी रोहित के कमरे में रुके थे और वहां हेरोइन को किताब के अंदर छिपा कर रख दिया था। यह भी पढ़ें- 19 लोग मर गए, 10 लाख से अधिक प्रभावित; बिहार में 10 नदियों से 13 जिलों में बाढ़ रोहित मादक पदार्थों की तस्करी का अवैध धंधा ...