सुपौल, जुलाई 12 -- वीरपुर, एक संवाददाता। बसंतपुर प्रखंड टीसीपी भवन में सम्पन्न पंचायत उप चुनाव की मतगणना में भगवानपुर पंचायत मुखिया पद के लिए चंदन राम एव दिनबंदी में पंच पद के लिए कौसर जहां ने जीत हासिल कर ली। भगवानपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए हुए उप चुनाव मे चंदन राम ने अपने प्रतद्विंद्वी गीता देवी को 573 मतों के अंतर से पराजित किया। मुखिया पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें विजेता चंदन राम को 1984, गीता देवी को 1411, जय प्रकाश पासवान को 1193, रामचंद्र पासवान को 662 एवं गणेश पासवान को 307 मत प्राप्त हुए। दिनबंदी पंचायत के वार्ड सात में पंच पद के लिए हुए उप चुनाव में बीबी कैसर जहां ने जीत हासिल की। उन्होंने अपने प्रतद्विंद्वी मो मंसूर आलम को 96 मतो के अंतर से पराजित किया। बीबी कैसर जहां को 323 मत मिले, जबकि मंसूर आलम को 229 म...