आगरा, अप्रैल 30 -- अक्षय तृतीया पर श्रीहरि को चंदन के छापे से सजे श्वेत परिधान धारण कराए गए। शृंगार भी चंदन से किया गया। बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग चंदन से शृंगारित आज श्रीजगन्नाथ भगवान ने श्याम वर्ण नहीं, बल्कि भक्तों को पीत वर्ण में सुशोभित होकर दर्शन दिए। 21 दिन तक गर्मी के कारण सिर्फ एक बत्ती से आरती की जाएगी। बुधवार को अक्षय तृतीया महोत्सव के उपलक्ष्य में कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर को गुलाब, मोगरे व बेले के पुष्पों से सजाया गया। हरि नाम संकीर्तन किया गया। इस्कॉन मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप ने बताया कि बैसाख व ज्येष्ठ माह में गर्मी बढ़ जाती है। 14 मई को वृषभ संक्रांति (सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर) के साथ गर्मी भीषण रूप ले लेती है, इसीलिए अक्षय तृतीया से 21 दिन तक यानि 21 मई तक भगवान का चंदन के लेप से शृंगार क...