बक्सर, दिसम्बर 23 -- छानबीन सदर एसडीओ और एसडीपीओ ने मंदिर पहुंच जांच-पड़ताल की पूर्व विधायक ने कहा-जल्द गिरफ्तार होंगे घटना में शामिल उचक्के फोटो संख्या 24 कैप्शन - मंगलवार को नाथ बाबा मंदिर में घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ अविनाश कुमार व पूर्व विधायक मुन्ना तिवारी। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के नाथ बाबा मंदिर से हुई चंदन के पेड़ों की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं। वैसे जांच जारी है। मंगलवार को पूर्व विधायक मुन्ना तिवारी के साथ ही सदर एसडीओ और एसडीपीओ ने मंदिर पहुंच जांच-पड़ताल की। बता दें कि बीते रविवार की रात करीब ढाई बजे नाथ बाबा मंदिर में लगे चंदन के दो पेड़ चोर काटकर ले भागे। मंगलवार को पूर्व सदर विधायक मुन्ना तिवारी मंदिर पहुंचे। सदर एसडीओ और एसडीपीओ ने भी मौका मुआयना किया। पूर्व विधायक ने कहा कि मंदिर में हुई इस...