लखनऊ, जुलाई 7 -- केजीएमयू स्थित कुलपति के आवास से चंदन का पेड़ काटने वाले चोर अभी तक गिरफ्त से दूर हैं। चोरों का पता लगाने में केजीएमयू प्रशासन व पुलिस दोनों ही नाकाम हैं। सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही उजागर होने के बावजूद अभी तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को कार्रवाई के नाम पर सुरक्षाकर्मियों को एक से दूसरे स्थान पर तबादला कर खानापूर्ति की गई है। केजीएमयू परिसर में कुलपति आवास है। हालांकि इसमें कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद नहीं रहती हैं। लेकिन आवास की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी तैनात हैं। सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सुरक्षा में सेंधमारी कर बीते दिनों चोरों ने कुलपति आवास में लगे चंदन का 50 साल पुराना पेड़ चोर काट ले गए। चीफ प्रॉक्टर की तरफ से चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। लेकिन अभी तक चोर नहीं पकड़ गया। क...