सिमडेगा, दिसम्बर 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित संगठन चुनाव में चंदन कुमार सिंह ने जीत हासिल करते हुए जिलाध्यक्ष का पद हासिल किया है। बताया गया कि संगठन के चुनाव में चंदन कुमार सिंह ने 1345 वोट से जीत दर्ज की है। इसी तरह अन्य पदों पर भी चुनाव के बाद प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया गया है। बताया गया कि सिमडेगा विस अध्यक्ष पद पर प्रवीण खेस्स, कोलेबिरा विस अध्यक्ष पद पर अमृत डुंगडुंग, जिला महासचिव पद पर राहुल किण्डो, सिमडेगा प्रखंड अध्यक्ष पद पर आशीष कुमार सिंह, पाकरडांड से धनुर्जय सिंह, कुरडेग से तौफिक अख्तर, केरसई से रोहित सोरेंग, बोलबा से बिनयशील एक्का, ठेठईटांगर से असित केरकेट्टा, बांसजोर से तुरतन सुरीन, जलडेगा से संजय भेंगरा एवं कोलेबिरा से निलय प्रेम तिर्की ने जीत हासिल की है। नवनिर्वाचित जिलाध्य...