आरा, अप्रैल 5 -- तनिष्क शोरूम लूट कांड -पूर्व में गिरफ्तार छह अपराधियों को पूछताछ के लिए पुलिस को कोर्ट से मिला दो दिन का रिमांड -चंदन और शेरू को शनिवार को पुलिस ने रिमांड पर लिया, 48 घंटे तक होगी पूछताछ -प्रोडक्शन वारंट के आधार पर शेरू और चंदन को गुरुवार को लाया गया था आरा कोर्ट -दस मार्च को तनिष्क शोरूम से दस करोड़ के आभूषण की हुई थी लूट आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा तनिष्क शोरूम से दस करोड़ से अधिक के गहनों की लूट मामले में जेल में बंद कुख्यात शेरू सिंह और चंदन कुमार उर्फ प्रिंस से पुलिस की ओर से पूछताछ शुरू कर दी गई है। दोनों को कोर्ट के आदेश पर पुलिस की ओर से शनिवार की शाम रिमांड पर लिया गया है। इसके बाद केस के आईओ सह नगर थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में पुलिस टीम पूछताछ शुरू की गयी। देर रात वरीय अफसरों की ओर से भी पूछताछ की जा ...