मुजफ्फरपुर, मार्च 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी के केरमा खेल मैदान में गुरुवार को लीजेंड क्रिकेट लीग का फाइनल मैच खेला गया। उद्घाटन कांग्रेस नेता डॉ. सनत कुमार ने किया। मैच में चंदन एलेवन ने अरविंद एलेवन को 43 रनो से हराया। चंदन एलेवन केरमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, जिसमें 12 ओवर में छह विकेट पर 152 रन बनाए। अंशु श्रीवास्तव ने 50 रन की पारी खेली। जवाब में उतरी अरविंद एलेवन जगदीशपुर की टीम 12 ओवर में 111 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच अंशु श्रीवास्तव को दिया गया। मैन ऑफ द सिरीज शशि यादव को मिला। विजेता टीम को राजद नेता सनत कुशवाहा, और उप विजेता टीम को जिला पार्षद प्रतिनिधि सुशील कुमार ने कप प्रदान किया। मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुकेश पासवान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...