महाराजगंज, सितम्बर 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बृजमनगंज ब्लाक के जिलाध्यक्ष व मंत्री का निर्वाचन कंपोजिट विद्यालय गोपालपुर परिसर में हुआ। इसमें दोनों पदों पर कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं होने से चंदन द्विवेदी ब्लाक अध्यक्ष व सचिदानन्द मिश्र ब्लाक मंत्री निर्विरोध चुने गए। इस मौके पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने कहा कि अभी हाल ही में न्यायालय का एक आदेश आया है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय स्तर पर इसकी वार्ता चल रही है। इसका भी हल शिक्षक के हित में निकाला जाएगा। जिलाध्यक्ष बलराम निगम ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिले के सभी ब्लाकों के पदाधिकारियों का चुनाव कराया जा रहा है। ताकि शिक्षक अपने हित की लड़ाई एक जुट होकर लड़ सकें। नवनिर्वाचित ब्ला...