गढ़वा, नवम्बर 6 -- भवनाथपुर। खरौंधी थानांतर्गत चंदना गांव में बुधवार को एक नील गाय के बुलेट बाइक पर दौड़ जाने से दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान गांव के ही सतीश सिंह और रवि रंजन सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बुलेट से गांव में ही घूमने जा रहे थे। उसी दौरान अचानक एक नील गाय सड़क पर दौड़ पड़ी और सीधे उनकी बाइक पर जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक डॉ. सूर्यकांत राज ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...