बाराबंकी, दिसम्बर 2 -- रामनगर। बुढ़वल हाट शाखा के चंदनापुर धान क्रय केंद्र पर धान उठान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को लगभग 250 कुंतल धान का उठान किया गया, जबकि केंद्र पर 5000 कुंतल धान खरीद हुई है। तौल परिसर में अभी भी बड़ी मात्रा में तौली गई धान बोरी मैदान में पड़ी हैं। किसानों व जिम्मेदारों का मानना है कि मैदान में लगे धान का उठान तेज गति से होना बेहद जरूरी है ताकि जगह खाली हो सके और अन्य वेटिंग टोकनों पर भी खरीद सुचारु रूप से चल सके। केंद्र पर इस समय करीब 400 टोकन पेंडिंग हैं, जिसके चलते किसानों की भीड़ बनी रहती है। उठान की गति बढ़ने पर खरीद में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। एसएमआई विभा गुप्ता के अनुसार लगातार उठान होने के लिए वे उच्च अफसरों से वार्ता कर रही हैं। खरीद भी न बंद हो यह भी ध्यान दिया जा रहा है। यदि तेजी से उठान हुई ...