लखीसराय, अप्रैल 11 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चंदनपुरा पंचायत पैक्स अध्यक्ष तथा मानो गांव के ग्रामीण रामचंद्र सिंह के पुत्र सुधीर सिंह को उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है। जान से मारने के साथ पूरे परिवार को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की मंशा से वह ग्रामीण धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन पत्र के अनुसार चंदनपुरा पैक्स गोदाम नर्मिाण के लिए अंचल कार्यालय से भूमि आवंटित की गई है। अनापत्ति और कार्यादेश मिल चुका है। गत 6 अप्रैल 25 को नर्मिाण कार्य शुरू करने पर एक ग्रामीण के द्वारा किसी प्रकार के कार्य करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। गत 9 अप्रैल को भी मोबाइल से जान से मारने की धमकी दी गई। पैक्स अध्यक्ष के परिवार में भय का माहौल है। जान माल की सुरक्षा प्रदान करन...