लातेहार, सितम्बर 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के चंदनडीह मोहल्ले में एक वृद्ध का शव शनिवार दोपहर बरामद किया है। मृतक की पहचान मुगल भुईयां (65) के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि मुगल भुईयां सदर थाना क्षेत्र के धर्मपुर में अपनी बेटी के घर में रहता था। जिउतिया के दिन अपने पुराने घर की साफ सफाई करने के लिए निकला हुआ था, लेकिन उसके बाद वह धर्मपुर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जब वे पुराने घर पहुंचे तो वहां उसे उन्‍होंने एक फंदे से झूलता हुआ देखा। इसके बाद लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुरे मामले की जांच में जुट गई। सदर थाना प्रभारी रमाकांत कुमार ने बताया कि पुलिस जांच शुरू कर दी है। शव को बरामद क...