गोपालगंज, नवम्बर 4 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि छपरा-थावे रेलखंड के मांझागढ़ व रतनसराय स्टेशन के बीच चंदनटोला गांव के समीप वर्षों से बंद रेल ढाला को खोलने की मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों के वोट बहिष्कार करने के लिए गोलबंद होने की सूचना पर सोमवार की देर रात प्रशासन के अधिकारी चंदन टोला गांव पहुंच कर लोगों से वोट देने की अपील की। सेक्टर मजिस्ट्रेट सुधाकर सिंह ने ग्रामीणों से वरीय पदाधिकारियों तक मांग को पहुंचाने का आश्वासन दिया। मौके पर नवादा पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार, पैक्स अध्यक्ष रामरतन प्रसाद यादव, समाज सेवी झुन्ना श्रीवास्तव, मुन्ना आलम आदि थे। ग्रामीणों ने बताया कि चंदनटोला रेल ढाला वर्ष 2017 में छपरा-थावे रेलखंड के आमान परिवर्तन के दौरान बंद कर दिए जाने से ग्रामीणों को भारी परेशान हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...