लखीमपुरखीरी, जनवरी 7 -- भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता सुबह सीएचसी पलिया व चंदन चौकी पहुंचे। उन्होंने दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध सेवाओं का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बुधवार को निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण अभियान की प्रगति की जानकारी ली। सीएचसी चंदन चौकी में आईपीडी सेवाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए। यहां उपलब्ध ईसीजी सेवा पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दूरस्थ और जंगल क्षेत्र के लोगों को हृदय संबंधी बीमारियों की समय पर जांच व उपचार में इससे काफी मदद मिल रही है। निरीक्षण के संबंध में उन्होंने बताया कि चंदन चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीमा पर स्थित होने के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह...