बोकारो, अगस्त 26 -- चंदनकियारी स्टेडियम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ,झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता की शुरूआत सोमवार को हुई। सोमवार को आयोजित एथेलेटिक्स,वॉलीबाल एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता में अंडर 17 व अंडर 19 के जिले के सभी नौ प्रखंड की वैसी बालिका खिलाड़ी जो अपने प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त की है उन्हें भाग लेने का अवसर मिला है। मिली जानकारी के अनुसार 100 मीटर,200 मी,400 मी,800 मी और 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता,ऊंची कूद,लम्बी कूद,गोला फेंकने,हर्डल के अलावे वॉलीबाल ,तीरंदाजी के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। समाचार प्रेषण तक प्रतियोगिता जारी रहने के कारण विजेता उपविजेता का चयन की प्रक्रिया चल रही थी । जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रांची से पिंटु कुमार के अलावे एपीओ सुमंत कुमार,व...