बोकारो, अगस्त 10 -- चंदनकियारी व भोजूडीह में अवैध लॉटरी के लत के कारण यहां के युवा अपना मकान सहित जमीन बेचकर कंगाल हो रहे है। प्रतिदिन तीन टाइम ऑन लाइन लॉटरी का रिजल्ट देखकर लोग अपनी गाढ़ी कमाई को प्रतिदिन बर्बाद करने में लगे हैं। प्रतिदिन एजेंट पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के डोड़दा,बोहड़ा से बाइक पर टिक लेकर चंदनकियारी चौक पहुंच जाते हैं और अपने एजेंट को टिकट उपलब्ध करा देते हैं। एजेंट ठेला वाले,खोमचा वाले,सेल्समेन का काम करने वाले और कुछ दुकानदार,कुछ मजदूर को टिकट बेचकर चले जाते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन दस लाख रूपये तक का लॉटरी टिकट की खरीद बिक्री की जा रही है। सिक्किम,पश्चिम बंगाल, मेजोरम समेत अन्य राज्यों के नाम लॉटरी खेल किया जा रहा है। कभी कभी कुछ लॉटरी का खेल चारबार तक होने की बात है। एजेंट रिजल्ट को पीडीएफ...