बोकारो, जुलाई 11 -- दनकियारी प्रखंड के अलग अलग ग्राम पंचायतों में सहायिका के आठ और सेविका के सात पदों के लिए आम सभा प्रारंभ कर दिया गया है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पत्रांक 469 दिनांक 21 जून 2025 के जारी आदेश के अनुसार बोरियाडीह के बरमसिया रजवार टोला में सहायिका और ,खेड़बेड़ा वन में सेविका के लिए गुरूवार को आम सभा आयोजित की गई अंतिम निर्णय अप्राप्त रहने की खबर है। इसी प्रकार सिमुलिया व गुण्डरी में 12 जुलाई को सहायिका के लिए आम सभा आयोजित किया जाना है जबकि 14 जुलाई को महाल पुर्वी और मानपुर में सहायिका के चयन के लिए आम सभा आहुत की गई है। 16 जुलाई को बीरखाम में सेविका का चयन के लिए आम सभा आहुत की गई है जबकि उसी दिन लुटुटाँड़ में सहायिका का चयन किया जाना है। माढ़रा और मेकुड़ा में 17 जुलाई को सहायिका चयन के लिए आम सभा आहुत की गई है। 19 ...