बोकारो, सितम्बर 3 -- बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड में यूरिया खाद न मिलने पर किसान परेशान हैं और बाध्य होकर खुदरा बिक्रेता से ऊंचे दाम पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने बताया कि किसानों के लिए यूरिया न मिलना गंभीर विषय है जल्द ही समस्या को लेकर कृषि मंत्री से मिलकर अवगत कराने का काम करेगें। चंदनकियारी कृषि प्रधान में इस साल अच्छी बारिश होने से धान की रोपनी लक्ष्य के करीब तक पहुंच गाया है। इसके अलावे धान रोपनी के 20 दिन बाद युरिया डालने की जरूरत है इस परिस्थिति में यूरिया का संकट काफी गंभीर विषय है। अनुदानित दर पर पचास किलोग्राम खाद का कीमत लगभग दौ सौ छियासी रूपये होने की बात है जबकि खुले बाजर में चंदनकियारी में अलग अलग कंपनी का युरिया खाद पांच सौं रूपये प्रति पचास किलोग्राम बोरे की दर से बिक्री किया ...