बोकारो, सितम्बर 30 -- चंदनकियारी। चंदनकियारी नीचे बाजार सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में मां दुर्गे की महागौरी रूप की पूजा अर्चना धूम धाम से की गई। पंडित निर्मल झा ने विधिवत पूजा अर्चना संपन्न कराया। इसके पूर्व गणेश अंबिका, कलश पूजन, पंचदेवता, नवग्रह, षोडश मात्रिका, शांति देवी एवं मां काली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, मां चंडिका, मां तारा के अलावा महाष्टमी के उपलक्ष्य में देवी महागौरी रूप की पूजा अर्चना की गई। पूजा के पश्चात आरती एवं पुष्पांजलि का कार्य क्रम निर्धारित समय तक चलने के बाद संधि पूजा संपन्न किया गया। काफी संख्या में अगल बगल के गांव, खास चंदनकियारी के ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे। इसी प्रकार भोजूडीह, बरमसिया,तालगड़िया, अमलाबाद,माढरा, भस्की, कंचनपुर, ड्यूलटांड़, बीरूबांध, बाटबिनौर, आसनसोल, लाघला समेत अन्य जगहों पर मंदिरों में भव्य प्र...