बोकारो, फरवरी 14 -- चंदनकियारी दास टोला में संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648 वीं की जंयती मनाई गई। इस अवसर पर दास टोला पंचायत भवन से लेकर बाईपास रोड स्थित बाबा साहेब अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर लोगों ने संयुक्त रूप से चंदनकियारी के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर संत शिरोमणि के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा समाज को पूरे विश्व को एक सूत्र में जोड़ने के लिए संत की वाणी पर विश्वास कर उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। तभी भारत विश्वगुरू बनने का संकल्प सार्थक होगा। मौके पर फटीक दास, पवन दास, अजीत दास, गोपाल दास, नेपाल दास, प्रदीप दास, भागीरथ दास समेत काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...