बोकारो, सितम्बर 30 -- चंदनकियारी नीचे बाजार समेत आसपास के मंदिरों में नवपत्रिका को विधि विधान के साथ लाकर मंदिर में स्थापित किया गया, साथ ही शारदीय दुर्गापूजा का शुभारंभ हुआ। चंदनकियारी सोलोआना कमेटी गाजे बाजे के साथ विधि विधान से डोली लेकर गोकुल बांध पहुंचे जहां पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना के बाद बारी स्वरूप में मां को डोली में बैठाकर श्रद्धा भक्ति प्रेम पूर्वक भक्ति भाव से मंदिर में लाकर स्थापित किया गया। मंदिर पंहुचने के बाद विधिवत पूजा अर्चना किया गया। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शंखध्वनि एवं जयकारे के साथ नवपत्रिका प्रवेश कराया गया। इसके साथ ही पूजा पंडाल व मंदिरों का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। मौके पर अनुकूल ओझा, विश्वजीत झा, संजय झा,पुरोहित निर्मल झा, पुजारी मार्केश्वर ठाकुर, व्रती तपन ठाकुर, किंकर ओझा, रॉ...