बोकारो, जनवरी 30 -- चंदनकियारी में कारण चाहे जो भी हो थमने का नाम नहीं ले रहा है अवैध कोयला तस्करी का धंधा। प्रतिदिन सैकड़ो बाइक सवार कोयला लादकर बंगाल ले जा रहे हैं। हजारों साइकिल को बाइक पीछे से धकेलकर बंगाल ले जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के पाड़ा थाना के ड़ोड़दा बोहडा में खुलेआम कांटा गाड़कर तस्कर बैठे हैं । बोकारो जिले के अमलाबाद,भोजूडीह,चंदनकिायरी और बरमसिया ओपी को सेटिंग करके तस्कर धंधेबाज धंधे को बेखोफ संचालित कर रहे हैं। जेएलकेएम नेताओं ने पुलिस प्रशासन के संवेदनशील न होने,कारवाई न करने पर रोड पर उतरकर खुद कोयला रोकने की बात कहकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। मजेदार बात है कि बंगाल में वैसे लोग घंघे को संचालित कर रहे हैं जिनके नाम चंदनकियारी में कई केस दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...