बोकारो, जून 1 -- जैक की ओर से आयोजित इंटर वाणिज्य व विज्ञान संकाय में प्लस टू उच्च विद्यालय चंदनकियारी के छात्र छात्राओं ने बेहतर अंक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रौशन किया। विद्यालय की छात्रा विज्ञान संकाय में लक्ष्मी कुमारी ने 89 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉपर रही वहीं विशाल बाउरी ने 79 प्रतिशत अंक लाकर वाणिज्य में स्कूल टॉपर रहा। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रशांत चंद्र समेत अन्य शिक्षकों ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। प्लस टू उच्च विद्यालय चंदनकियारी में विज्ञान संकाय में कुल 102 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया । जिसमे से प्रथम श्रेणी में 87, द्वितीय श्रेणी में 73 तथा तृतीय श्रेणी में 14 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए । इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में कुल 10 विद्यार्थियों में से सभी प्रथम श्रेणी में ...