बोकारो, दिसम्बर 4 -- चंदनकियारी। चंदनकियारी प्रखंड में एक मॉडल लाइब्रेरी बनेगा साथ ही हर पंचायत में भी एक मॉडल लाइब्रेरी बनेगा। उक्त बातें डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने चंदनकियारी में कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार हर पंचायत में एक-एक लाइब्रेरी खोलने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रखंड मुख्यालय स्तर पर एक आधुनिक लाइब्रेरी शुरू की जाएगी। जहां विद्यार्थी सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे अध्ययन कर सकेंगे। बताया कि चंदनकियारी के कई छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बोकारो में संचालित लाइब्रेरी में जाकर पढ़ाई करते हैं। अब ऐसे विद्यार्थियों को अपने चंदनकियारी में ही बेहतर अध्ययन का माहौल मिलेगा। चंदनकियारी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में सरकारी शिक्षकों की कमी के सवाल पर डीसी ने बत...