बोकारो, मई 30 -- चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित नीचे बाजार श्रीनाथ टोला के लगभग एक सौ अधिक परिवार के समक्ष भीषण जल संकट की स्थिति पैदा हो गई है। वार्ड सदस्य वैद्यनाथ बाउरी,ग्रामीण सत्यनारायण पाल ,दुर्गा चरण गोरांई समेत सैकड़ो ग्रामीणों ने डीसी बोकारो,बीडीओ चंदनकियारी को आवेदन देकर सरकारी चापानल को बिल्डर की ओर से बाउंड्री के अंदर घेर देने के कारण जल संकट की स्थिति पैदा होने ,महतो टोला जाने के लिए बनाया गया संपर्क पथ को क्षतिग्रस्त करने के साथ साथ एक अन्य चापानल जिसे ग्रामीण पानी पीते थे खराब होने की लिखित शिकायत के बावजूद समाधान न होने पर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने तीन व्यक्ति का नाम देकर उनके स्तर से बाउंड्री घेरकर चापानल अंदर करने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि बीडीओ चंदनकियारी ने स्थल का जांच किया परंतु चापानल ...