बोकारो, मई 14 -- बीते दिनों पटना में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 में हर्डल्स में झारखंड के मोहम्मद साजिद ने कांस्य पदक जीतकर बोकारो जिला समेत झारखंड के मान बढ़ाया हैं। मोहम्मद साजिद चंदनकियारी आवासीय एथलीट प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु खिलाड़ी हैं। इससे पहले 10 से 12 मार्च को भारतीय एथलेटिक संघ नई दिल्ली एवं बिहार एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना में आयोजित किया गया था। जिसमे 20वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बालक अंडर 18 आयु वर्ग 110 मीटर हर्डल्स में 14.42 सेकेंड का में रजत पदक जीत था। मो. मस्जिद के कोच आशु भाटिया ने बताया कि बच्चों द्वारा उपलब्धि हासिल करने पर लगन और मेहनत रंग लाता हैं। साजिद के जीत से चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी, चौहान महतो, प्रदीप चक्रवर्ती,...