बोकारो, मई 3 -- चंदनकियारी के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प हूं और सभी क्षेत्रों में काम प्रारंभ हो चुका है। उक्त बातें विधायक उमाकांत रजक ने कुमीरडोभा पंचायत सचिवालय के उद्घाटन समारोह में कही। विधायक ने कहा कि कार्यपालिका की प्रारंभिक इकाई पंचायत सचिवालय होता है और विधान सभा के लिए आने वाले समय में कुमीरडोभा पंचायत भवन मॉडल होगा। विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत का अबुआ आवास, पी एम आवास, मईया सम्मान, वृद्धा पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय, आवासीय, जाति,15 वें वित्त आयोग समेत अन्य सभी कार्य पंचायत भवन में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीडीओ और सीओ ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी समेत अन्य कर्मचारी नियमित रूप से पंचायत सचिवालय में उपस्थित हो कर जनता के कार्यों का सुगम तरीके स...