बोकारो, नवम्बर 20 -- चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं और आने वाले समय में लक्ष्य है कि हर गांव में रोड बनाकर मुख्य पथ से जोड़ा जाएगा,उक्त बातें विधायक उमाकांत रजक ने अमलाबाद पंचायत में डीएमएफटी मद से स्वीकृत रोड के शिलान्यास समारोह में कही। विधायक ने कहा कि डीएमएफटी मद से स्वीकृत ये योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत करेंगी और भविष्य में अन्य अधूरे रोड निर्माण कार्य को भी पूरा किया जाएगा। विधायक नेकहा कि अमलाबाद से बाउरीडीह तक का रास्ता लंबे समय से जर्जर हालत में था, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत होती थी। वहीं बाउरीडीह से हीरक रोड को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण पहली बार होने जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। मौके पर अशोक दशौंधी,सुभाष शेखर ,सुरेश सिंह, र...