बोकारो, जुलाई 19 -- चंदनकियारी। बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के लंका पंचायत के केलियादाग निवासी राजेश महतो उम्र करीब 30 वर्ष की दर्दनाक मौत रांची में छत से गिरने से हुई है। घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश महतो रात को छत पर सोया था जहां गिरने से एक छड़ आरपार हो गया । जैसे राजेश के मौत की सूचना मिली क्षेत्र से अलग अलग जगहों पर काम करने वाले लोग जहां राजेश काम कर रहा था उसके मालिक के पास पहुंचे । कंपनी के मालिक के साथ राजेश के सहयोगी परिवार के सदस्यों के साथ वार्ता हुई एवं मुआवजा सहित अन्य बिंदुओं पर हुई समझौते के बाद शव का पोस्टमार्टम कर निवास स्थान केलियादाग लाया गया। शव के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। शव को देखते ही लोग फूट फूट कर रो रहे थे । वहीं परिजनों का रो रोकर बूरा हाल है। मृतक बेनी महतो के पुत्र ...