बोकारो, अप्रैल 19 -- चंदनकियारी क्षेत्र के हर गांव व हर विभाग से सरकारी योजना स्वीकृत कराने के साथ साथ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। उक्त बातें विधायक उमाकांत रजक ने शुक्रवार को झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग से राज्य सम्पोषित योजना मद के तहत चंदनकियारी के खेड़ा बेड़ा पंचायत के घोड़ागाड़ा में दयाल बांध का जीर्णोद्धार कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में कही। विधायक ने कहा कि चंदनकियारी विधान सभा के एक एक गांव के टोले मोहल्ले की समस्या से मैं अवगत हूं और समस्या को समाधान करने के साथ साथ जनता की भावना पर खरा उतरने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि चंदनकियारी की जनता ने जिस उम्मीद विश्वास के साथ आशीर्वाद दिया है उसे पूरा करने के लिए कृतसंकल्प हूं। विकास का रोड मैप तैयार किया जा रहा है अगले कुछ दिनों में काम दिखने लगेगा। उन्होंने कहा कि रोजगार के...