बोकारो, जनवरी 24 -- चंदनकियारी। चंदनकियारी स्थित पुरुलिया रोड में शुक्रवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित सरस्वती मेला का पट खोला गया। इसके साथ ही सात दिवसीय मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। मेले का उद्घाटन मेला समिति के अध्यक्ष राजेश भगत ने फीता काटकर किया। एसएस क्लब की ओर से इस वर्ष लगातार चौथे साल सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया गया है। उद्घाटन अवसर पर अध्यक्ष राजेश भगत ने कहा कि चंदनकियारी जैसे क्षेत्र में मेला आयोजन सभी वर्गों और समुदायों के सहयोग से संभव हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में टोरा-टोरा, विभिन्न प्रकार के झूले, नाव, ड्रैगन ट्रेन सहित कई आकर्षक मनोरंजन साधन और दुकानें लगाई गई हैं, जिससे लोग भरपूर मनोरंजन का आनंद ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...