बोकारो, मई 13 -- चंदनकियारी, प्रतिनिधि। चंदनकियारी थाना प्रभारी सरज कुमार समेत टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 12 लाख रूपये के चोरी के मामले में पुलिस ने घटना का उदभेदन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। जबकि अन्य एक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। थाना प्रभारी कुमार ने बताया कि चंदनकियारी थाना के सहारजौरी गांव काली मंदिर परिसर के समीप स्थित गणेश कुमार के डीजे दुकान से बीते 21 मार्च को अज्ञात चोरों ने डीजे मशीन, स्टेवलाईजर समेत अन्य सामग्री चुराई थी। गणेश ने लगभग 12 लाख रूपये की सामग्री चोरी का केस दर्ज कराया था। अनुसंधान के क्रम में गुप्तचर, तकनीकि साक्ष्य के आधार पर आनंद राय से पुछताछ करने पर कांड में एक अन्य के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई। पकड़े गए आनंद के बयान एवं निशानदेही पर स्टेव...