बोकारो, मई 21 -- प्रखंड स्थित गम्हरिया गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक ही परिवार की मां, दो बेटी व एक पड़ोसी महिला की मौत हो गई। बोकारो जिला परिषद कार्यालय के सहायक पद पर कार्यरत दिनेश दास की पत्नी लता देवी (35 वर्ष), पुत्री शिखा किशोर (14 वर्ष) पुत्री तनवी किशोर (12वर्ष) व पड़ोस में रहनेवाली अन्य महिला शांति देवी(55वर्ष) मंगलवार को दिन के करीब 12 बजे तालाब में डूबने से हो गई। सभी तालाब कपड़ा धोने के पहुंचे थे। इसी क्रम में पोखरिया तालाब में दिलीप की पत्नी कपड़ा धोने लगी और दोनो बेटी नहाने लगी। नहाने के क्रम छोटी बेटी तनवी किशोर को डूबते देख शिखा किशोर बचाने के लिए तालाब में प्रवेश की तभी दोनों बेटियों को डूबते देख मां लता देवी तालाब में छलांग लगा दी। इसके बाद उसे डूबते देख पड़ोसी शांति दास ने उन्हें बचाने के लिए तालाब के पा...