बोकारो, सितम्बर 14 -- चास, प्रतिनिधि। भादो के उमस भरे मौसम में बिजली की कटौती ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। गर्मी और बिजली की कमी के कारण जीवन और कामકાकाज दोनों प्रभावित हो रहे है। जिसमें पिंड्राजोरा, चंदनकियारी, फुदनीडीह, डुमरजोड-भूतनाथ फीडर शामिल है। सुबह से देर रात तक की बिजली कटौती से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित होने लगा है। इन फीडरों में दिनरात मिलाकर 10 घंटा भी लोगो को बिजली नही मिल पा रही है। इससे बोरिंग, जलापूर्ति योजना फेज-1 का संचालन भी ठप हो गया। पंखे, कूलर नही चलने से लोग उमसभरी गर्मी से परेशान है। हालांकि बिजली विभाग के पदाधिकारियों की माने को ट्रांसमिशन सहित ग्रीड लाईन में काम करने को लेकर संबंधित फीडर प्रभावित है। विश्वकर्मा पूजा के साथ शहर और ग्रामीण सभी फीडर और नये सब स्टेशनों में न...