अलीगढ़, मई 15 -- चंडौस संवाददाता। चंडौस विकासखंड के विकासखंड अधिकारी का स्थानांतरण होने पर आयोजित विदाई समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, विकासखंड के कर्मचारी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने पूर्व बीडीओ के कार्यकाल की प्रशंसा की और प्रतीक चिह्न और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रमुख प्रतिनिधि रेशमपाल सिंह ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि चंडौस में विकास कार्यों में गति आई और प्रशासनिक पारदर्शिता में सुधार हुआ। बीडीओ ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि चंडौस की सेवा करना उनके लिए सम्मान की बात रही। उन्होंने कर्मचारियों से समर्पण और ईमानदारी के साथ कार्य करते रहने की अपील की। अब उन्हे फर्रुखाबाद में श्र...