अलीगढ़, जून 27 -- चण्डौस, संवाददाता। नगर पंचायत छात्रों के शैक्षणिक विकास के लिए एक नई पहल की गई है। नगर पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी की आधारशिला रखी गई, जिसका शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन डॉ. धर्म सिंह भारती एवं अधिशासी अधिकारी रेनू यादव के नेतृत्व में किया गया। चेयरमैन डीएस भारती ने कहा कि यह डिजिटल लाइब्रेरी माननीय सांसद सतीश कुमार गौतम के अथक प्रयासों का परिणाम है। इस परियोजना का उद्देश्य उन विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराना है, जो अब तक संसाधनों की कमी से वंचित रहे हैं। शुभारंभ कार्यक्रम में वार्ड के सभासद नरेंद्र सारस्वत, ऋषि कुमार पिंटा, जयप्रकाश, चैनसुख, लिपिक धर्मेंद्र कुमार राणा आदी लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...