अलीगढ़, अगस्त 30 -- चंडौस, संवाददाता। कस्बा के जहराना अड्डे पर शुक्रवार की शाम को छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी छात्र वहां से भाग गए। पीड़ित छात्र ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। चंडौस के गांव चीमनपुर निवासी छात्र यश सूर्यवंशी पुत्र कैलाश सूर्यवंशी अपने कॉलेज में गया था। वहीं छात्रों में आपसी कहासुनी हो गयी। जिसके बाद छात्र यश सूर्यवंशी कॉलेज से निकल आया तभी जहराना अड्डे पर छात्रों के दूसरे गुट के दर्जनों छात्रों ने उसे घेर लिया और जमकर मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए भर्ती कराया। परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मा...