अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- चण्डौस, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव सूरजपुर में सोमवार की रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए करीब आठ लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और पचास हजार रुपए नगदी चोरी कर ली। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार पीड़ित ललित पुत्र जय राम अपने भतीजे के साथ रोजाना की तरह रात में घर की छत पर सोया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती सोने-चांदी के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब परिवार के लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और जेवरात व नगदी गायब मिले। परिजनों के होश उड़ गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली चण्डौस पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल...